बीआर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सरमथुरा में स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

सरमथुरा (नाहर सिंह मीना )आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 को उत्थान भवन सरमथुरा में डॉ. बीआर. अंबेडकर वेलफेयर समिति के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार-विमर्श करना था।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 27 अप्रैल 2025, रविवार को गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरमथुरा में स्कूली बच्चों के लिए एक ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी जूनियर वर्ग और कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी सीनियर वर्ग में भाग लेंगे। समिति द्वारा यह भी घोषणा की गई कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे उन्हें प्रेरणा मिल सके। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं।
प्रतियोगिता का मुख्य विषय बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्ष और उनके द्वारा देश हित में किए गए महत्वपूर्ण कार्य होंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को बाबा साहब के विचारों और योगदान से अवगत कराना है। डॉ. बीआर. अंबेडकर वेलफेयर समिति ने सभी वर्गों के विद्यार्थियों से इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में कन्हैया लाल पवेनी (वरिष्ठ अध्यापक), भगवान लाल जी (वरिष्ठ अध्यापक), नरेंद्र सिंह (अध्यापक), अक्षय कुमार (अध्यापक), शैलेन्द्र (अध्यापक), शिव सिंह (अध्यापक), धर्मेंद्र (अध्यापक), नरेश (अध्यापक), राजेश (UDC), मुनेश (अध्यापक), आकाश मीणा (अध्यापक), राजकुमार (अध्यापक), हिमांशु (योग प्रशिक्षक), राहुल (अध्यापक), विनोद परसोइया (अध्यापक), भूपेंद्र (अध्यापक), सुरेंद्र (अध्यापक), सूर्यकांत (अध्यापक), गुरुचरण (अध्यापक), भोला, आदि गणमान्य साथी उपस्थित रहे।






