महावीर जयंती शोभा यात्रा 10 अप्रैल को

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) श्री 1008 भगवन महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर 10 अप्रैल को शहर में महावीर जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुबह पांच बजे कस्बे में प्रभात फेरी निकाली जाएगी.सुबह छः बजे नित्य नियम पूजन अभिषेक के बाद सुबह साढ़े नो बजे श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन स्ट्रीट से रथयात्रा का शुभारंभ होगा। जो कि चोपड़ा बाजार केशव चौक पुरानी सब्जी मंडी होते हुए भगत सिंह सर्किल कठूमर रोड वसुंधरा ग्राउंड होते हुए जालूकी रोड मालाखेड़ा रोड बाजार में भ्रमण करती हुई। बावड़ी जैन पैट्रोल पंप से जैन मंदिर जैन स्ट्रीट पर पहुंचेगी। जहां शोभा यात्रा का समापन होगा। ज्ञान चेतना नवयुवक मंडल अध्यक्ष धीरज जैन ने बताया कि सामूहिक संध्याकालीन महाआरती का आयोजन महिलाओं द्वारा पालना झूला एवं जैन धर्म के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बच्चों द्वारा किया जाएगा।






