सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

Apr 9, 2025 - 19:55
 0
सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता मे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाने के निर्णय लिये गये। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढहरा मोड, छोंकरवाडा, सेवर व उॅचा नगला पर फ्लाई ओवर बनाये जायेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सभी विभाग समन्वय से कार्य करते हुये सुधारात्मक कदम उठाऐं। उन्होंने कहा कि हाईवे पर आवारा गोवंश को पकड़कर गौशाला में छोड़े तथा अस्थाई अतिक्रमणों को हटवायें जिससे रोड की सीमा साफ रह सके और दुर्घटनाओं का अंदेशा भी न रहे। उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए कदमों को निरंतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के दोनों ओर नालों की सफाई करायें जिससे बरसात के समय जलभराव की समस्या नहीं रहे। उन्होंने कहा कि रोड की सीमा में किसी भी स्थान पर केबिन या थड़ी नहीं लगाई जाए इससे दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। उन्होंने सारस तिराहे, शीशम तिराहा एवं घना गेट के सामने रोड लाइट एवं ट्रैफिक लाइट भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक लाइट लगवाये जाने की टेंडर प्रक्रिया को बीडीए शीघ्र पूरा करें। उन्होंने सर्कुलर रोड पर वेंडिंग जोन की पालना सुनिश्चित करने की बात कही। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल, पुलिस अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता एवं राष्ट्रीय राजमार्ग तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................