बयाना मे केनरा बैंक में कोरोना पाए जाने पर विशेष अलर्ट

Jun 21, 2020 - 01:26
 0
बयाना मे केनरा बैंक में कोरोना पाए जाने पर विशेष अलर्ट

बयाना भरतपुर

बयाना 20 जून। कस्बे की केनरा बैंक स्टाफ में शुक्रवार को कोरोना पोजिटिव के  पांच मामले पाए जाने के बाद बयाना में मेडीकल विभाग सहित पुलिस व प्रशासन भी विशेष अलर्ट मोड में आ गया है। एक साथ बैंक के पांच मामले कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद कस्बे की बक्सरिया गली, केनरा बैंक, के आसपास के परिसर व बगल की गली सहित यहां की खाध व्यापार मंडल धर्मशाला के पीछे स्थित कोलोनी के एक हिस्से में कर्फ़्यू  लगाते हुए नागरिकों को विशेष हिदायत दी गई है। इधर कस्बे के बाजारों ,अनाज मंडी व सब्जी मंडी एवं चैराहों तथा विभिन्न बैंक परिसरो  में उमडती भीड व सोशल डिस्टैंसिंग के उल्लंघन को देखते हुए बयाना को तीन सैक्टरों में विभक्त कर उनके अलग अलग सैक्टर प्रभारी नियुक्त करते हुए उन्हें उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है। शनिवार को भी पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर, तहसीलदार, जीपी बंसल,कोतवाल मदनलाल मीणा, अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग सहित अन्य अधिकारीयों कर्मचारीयों व पुलिस चैकी प्रभारी बदनसिंह ने कस्बे के बाजारों व मंडीयों में दिनभर बार बार गश्त कर बाजारों में भीड बढाने वाले लोगों, बाईक व चैपहिया वाहन चालकों सहित मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नही करने वाले लोगों के चालान कर उनसे जुर्माना वसूली भी की। कई जगह तो पुलिस को ऐसे लोगों से दंड बैठक भी लगवानी पडी। पुलिस उपाधीक्षक ने बाजारों में अपनी दुकानों के सामने सडक पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से भी अपना सामान हटाकर बाजार के रास्ते खुले रखने को कहा है। अधिशाषी अधिकारी के अनुसार ऐसे लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाही शुरू की जाएगी।

18 जनों के सैम्पल लिएः- कोरोना पोजिटिव पाए गए पांच बैंककर्मियों में से बैंक के एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के सम्पर्क में आए 18 जनों के शनिवार को मेडीकल टीम ने सैम्पल लेकर उन्हें कोरोना जांच के लिए भरतपुर भेजा है। अन्य लोगों के रविवार को सैम्पल लिए जाऐंगे।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow