देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से चौकी परिसर में आगजनी

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले के नेशनल हाईवे 21 पर स्थित डहरामोड़ पुलिस चौकी के परिसर में गत देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लगने से चौकी में हड़कंप मच गया। चौकी परिसर में खड़े हुए जब्त वाहनों में अचानक आग भड़क उठी, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी परिसर में लगी आग इतनी विकराल थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। आग ने देखते ही देखते कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और चौकी के पास तक फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी हरकत में आए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक मौसम बदलने एवं तेज आंधी चलने की वजह से बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट जो गया तथा इससे निकली चिंगारी ने वाहनों में आग लगा दी। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप ले लिया और वाहन धू-धू कर जलने लगे। आगजनी की इस घटना में 1 टेम्पो, 1 टैंकर, करीब 3 कारें और कई मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों ने मौके पर दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही नदबई और भरतपुर से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीषण आग की चपेट में चौकी का कुछ सामान भी आया है फिलहाल नुकसान का आकलन एवं घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।






