शिक्षा का व्यापार: एक बार फिर आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया में लापरवाही का मामला आया सामने

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) शहर में एक बार फिर आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया में लापरवाही का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के अनुजय नगर कॉलोनी के कुछ परिजन संस्कार निकेतन "टिनिटॉटस" पब्लिक स्कूल की शिकायत लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों का नाम लॉटरी में मेरिट में आने के बावजूद स्कूल उन्हें दाखिला नहीं दे रहा है।
परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों को पीपी प्लस 3 में आरटीई के तहत प्रवेश मिलना था लेकिन स्कूल संचालक ने यह कहकर मना कर दिया कि वे इस क्लास में आरटीई के अंतर्गत दाखिला नहीं लेते। स्कूल की तरफ से यह भी कहा गया है कि पोर्टल पर गलती से उनका नाम शो हो रहा है।
परिजनो का सबसे गंभीर आरोप यह है कि स्कूल प्रशासन नॉन-आरटीई आधार पर आधी फीस जमा कराने का दबाव बना रहा है, जिससे अभिभावकों को भारी परेशानी हो रही है।






