2019 से फरार शातिर ठग गिरफ्तार:लोगों को पैंसिल बनाकर पैसे कमाने का लालच देकर करता था ठगी

जयपुर,राजस्थान
जयपुर के मालवीय नगर थाना पुलिस ने 2019 से फरार चल रहे एक शातिर ठग को आज गिरफ्तार किया हैं। आरोपी जयपुर में कई लोगों को पैंसिल बनाकर पैसा कमाने का लालच लेकर उस से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ जब पीड़ितों ने थाने में शिकायत देना शुरू किया तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस टीम निरंतर आरोपी की तलाश में थी जिस के बाद आज पुलिस को तुलसी गुर्जर के बारे में जानकारी मिली जिस पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि लम्बे समय से फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सभी थानाप्रभारियों को आदेश दिये हुए हैं। सीआई मालवीय नगर संग्राम सिंह और उनकी टीम ने आज ठगी के तीन मामले में फरार चल रहे आरोपी तुलसी गुर्जर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में पहली एफआईआर हुई जिस के बाद से वह फरार हो गया था। आरोपी ने पेंसिल बनाकर रुपए कमाने का झांसा दिया व पैंसिल बनाने का कच्चा माल उपलब्ध करवा कर कई लोगों से लाखों रुपए लिए। उसके बाद तैयार माल वापस नहीं लिया और पैसा हडप कर गया। आरोपी ने ऑफिस बंद किया और फरार हो गया। पुलिस ने रविन्द्र गुर्जर पुत्र बृजमोहन, तुलसी गुर्जर पुत्र बृजमोहन गुर्जर निवासी कल्याजी का मंदिर के पास, माली महोल्ला, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर के खिलाफ जांच की जिस में अपराध प्रमाणित पाया गया। काफी तलाश के बावजूद आरोपी का सुराग नहीं चला। जिस पर टीम को आरोपी की कल जानकारी मिली जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया।






