हनुमान जनोत्सव पर रात्रि में हुआ जागरण दूसरे दिन हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

Apr 13, 2025 - 18:06
Apr 13, 2025 - 18:53
 0
हनुमान जनोत्सव पर रात्रि में हुआ जागरण दूसरे दिन हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)

हनुमान जनोत्सव के अवसर पर कस्बा अलावडा में मिलकपुर रोड के समीप स्थित बगीची वाले हनुमान मंदिर पर शनिवार रात्रि को हुआ जागरण का आयोजन। जिसमें पंडित सुरेश खेड़ापति द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ गणेशजी का पूजन कर ज्योत प्रज्वलित करा जागरण का शुभारंभ अलवर के गायक शेर सिंह द्वारा गणेश वंदना के साथ शुरू किया। उसके बाद बालाजी के भजन सुनाए उसके बाद अलवर के कलाकारों द्वारा भगवान राम दरबार और हनुमान जी की भव्य झांकी दिखाई गई। झांकी के दौरान हनुमान जी द्वारा भजनों की धुन पर नृत्य पेश किया गया।इस दौरान अनेक धर्म प्रेमियों ने हनुमानजी के चरण-स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद जयपुर से आई प्रसिद्ध लोक गायिका ममता वाजपेई ने अपनी सुरीली आवाज से विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना के साथ भजनों की शुरुआत करने के बाबा श्याम के और बालाजी के भजन सुना दर्शकों की खूब तालियां बटोरी भामाशाहों को नाचने पर मजबूर कर दिया। अंत में अलीगढ़ से आई गायिका आरती शर्मा ने भजन सुना दर्शकों की तालियां बजवा मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस बीच हनुमान जागरण कमेटी सदस्यों द्वारा इस बीच मौसम ख़राब होने के दौरान जागरण कमेटी सदस्यों द्वारा जागरण के उद्घाटन करता भगवान सहाय सैनी नंगली, मुख्य अतिथि रत्तीराम खटीक, वशिष्ठ अतिथि औम प्रकाश अशोक कुमार सिंघल परिवार,गोपी महावर, ब्रजभूषण शर्मा,स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा के पुत्र, हेमंत उर्फ पिंटू सिंघल,बिडदाराम खटीक, रिटायर्ड फौजी रुघन गुर्जर सहित अन्य भामाशाहों को रामनाम का दुपट्टा ओढ़ा पगड़ी पहना भगवान राम और हनुमान जी की मूर्तियां भेट कर सम्मानित किया गया।

दूसरे दिन रविवार प्रातः दस बजे बाद से ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कस्बा अलावडा़, नंगली गांव सहित आसपास के अनेक गांवों के धर्म प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान हनुमान जागरण कमेटी,श्याम सखा मंडल,शिवराम कला मंच, आजाद युवा मंडल, श्री राम जल सेवा समिति सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। अलवर से आए राजकुमार, जगदीश प्रसाद पांचोली व उनकी टीम सदस्यों ने जागरण में निशुल्क जूते चप्पल सुरक्षित रखने और जागरण में बैठे दर्शकों पर इत्र छिड़काव की सेवा दी। साथ ही कस्बा अलावडा़ की श्री राम जल सेवा समिति द्वारा सारी रात्रि ठंडे जल की प्याऊ की सेवा दी गई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................