ज्ञानदेव आहूजा का बयान बिल्कुल उचित नहीं : भूपेंद्र यादव
केंद्रीय मंत्री ने कहा - हम आहूजा के बयान का बिल्कुल भी नहीं करते समर्थन

अलवर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जाने के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की ओर से दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम उनके बयान का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं। उस बयान को बिल्कुल उचित नहीं मानते हैं।
अलवर सांसद व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे। यहां अलवर शहर में अंबेडकर सर्किल पर डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनकी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेंद्र यादव ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के बयान का बिल्कुल समर्थन नहीं करते हैं और उस बयान को उचित भी नहीं मानते हैं। इसके अलावा यादव ने कहा कि डॉ भीरामव की जयंती पर किशनगढ़बास के बाद खैरथल व बहरोड़ कई जगहों के कार्यक्रमों में जाऊंगा। बाबा के विचार व दिए गए लक्ष्यों से प्रेरणा से लेकर सामाजिक समरसता का माहौल व सामाजिक न्याय स्थापित हो। इसके लिए पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ वन राज्य मंत्री संजय शर्मा सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।
आहूजा पार्टी से सस्पेंड, माफी नहीं मांगने पर अड़े
ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया। लेकिन वे माफी नहीं मांगने पर अड़े हैं। उनका कहना है कि आहूजा ने कभी गलत बयान नहीं दिया। इसलिए माफी मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता। जबकि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी कह दिया कि बयान गलत है। पार्टी ऐसे बयानबाजी की निंदा करती है। तुरंत उनको सस्पेंड कर दिया। बाकी आगे जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
राहुल गांधी के आने का कार्यक्रम स्थगित, जूली भी पाली गए
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का अलवर आना भी स्थगित हो गया। रविवार देर शाम को मैसेज आया कि सोमवार को राहुल गांधी अलवर में आएंगे। लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम के स्थगित होने के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सके। लेकिन सोमवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी अलवर नहीं रहेंगे। उनका पहले से पाली में कार्यक्रम निर्धारित है।






