आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा का अभिनंदन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती ताल में रविवार को आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा का अभिनंदन किया गया। एक कार्यक्रम में आए मीणा का लोगो ने साफा, माला एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।किशोरपुरा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि गर्मी शुरू हो चुकी है बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना हमारा दायित्व होना चाहिए। उन्होंने परिंडे लगाकर परिंदों की सेवा करने को सबसे बड़ा धर्म बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पद की लोलुपता में अपने आप को चमकाना चाहते हैं। उन्हें पता नहीं है कि जुगनू और सूरज की रोशनीकागज के फूलों में कभी असली सुगंध नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि सच्ची निष्ठा से सेवा करने वाले मरकर भी जिंदा रहते हैं और नकली मुखोटे वाले जिंदा भी मृत्यु के सम्मान है। उन्होंने गरीब असहाय जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करने वाले व्यक्ति को देवता समान बताया। गौरतलब है कि सुरेश मीणा किशोरपुरा लंबे समय से जन कल्याण के कार्यों में लगे हुए है।इन्हें कई बार उत्कृष्ट कार्यों के लिए देश विदेश में सम्मानित किया जा चुका है। उनके सम्मान में मुकेश कुमार,बजरंग मीणा,ब्रजेश सुरेंद्र मीणा,विनोद कुमार, सीताराम, दीपक, नरेश कुमार,सुनील मीणा,जयराम स्टूडियो, छोटेलाल,विकी,मातादीन मीणा, संपत गुर्जर,अनुज कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।






