धूमधाम से मनाया डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव 14 अप्रैल सोमवार को युवा मंडल लक्ष्मणगढ़ के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम मे बुद्ध वंदना, विचार गोष्ठी एवं कस्बे में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा में लोगों का ठंडा पिलाकर ब्राह्मण समाज द्वारा स्वागत किया गया।
डॉ.भीमराव अंबेडकर युवा मंडल के विनोद जाटव ने बताया कि आज प्रातः 9 बजे बुद्ध वंदना, प्रातः10 बजे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बाद में दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा जाटव मोहल्ले से शुरु होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए कस्बे के बस स्टैंड, भगत सिंह सर्किल, जालूकी रोड़, कठूमर रोड़ होते हुए पुरानी सब्जी मंडी से वापस जाटव मोहल्ला पहुच कर सम्पन्न हुई ।






