गौरिया धनावता में मनाए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) निकटवर्ती गौरिया धनावता में सोमवार को बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l कार्यक्रम का आयोजन भीम सेवा समिति गौरिया के तत्वाधान में आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व बीसीएमओ डॉक्टर भगवान सिंह मीणा थे l विशिष्ट अतिथि मास्टर मिठू राठी, दिनेश औलखा, बलजीत राठी, पवन वर्मा पंच, महेंद्र पालीवाल सुरेश जाखड़, आदी थे l वक्ताओं ने बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला l कार्यक्रम की अध्यक्षता जैतपुर सरपंच पवन वर्मा की l इस दौरान फूलचंद राठी, दीपक राठी, लकी राठी, सुवा राम, अर्जुन कायल, राहुल राठी, भागीरथ मल राठी, भैरू राम सहित कई लोग मौजूद रहे l






