नगर पालिका की लापरवाही लोगों को दुखदाई

Apr 14, 2025 - 23:53
 0
नगर पालिका की लापरवाही लोगों को दुखदाई

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे में नगर पालिका  की अनदेखी के चलते सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। कस्बे के ज्यादातर इलाकों में कचरा उठाने के नाम पर खानापूर्ति के चलते जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं।  प्रमुख बाजार-मोहल्लों और चौराहों पर कचरे के ढेर लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही राहगीरों और वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नियमित रूप से कचरा नहीं उठने के कारण कई स्थानों पर गंदगी के ढेर लग गए है।

ऐसे में कचरे के ढेरों से आती बदबू लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रही है। वहीं कचरे के ढेर के आसपास आवारा जानवरों का जमघट लगा होने से हादसों की संभावना भी बनी रहती है। कस्बे स्थित सुलभ शौचालयों में गंदगी का आलम लगा हुआ है । दुर्गंध आने से राहगीरो का निकलना भी दुर्लभ हो रहा है ।खंडेलवाल धर्मशाला के सामने सुलभ शौचालय की सफाई स्वयं व्यापारियों द्वारा की जा रही है।वासियों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी  इस मामले, मे सफाई व्यवस्था के हालात नहीं सुधरे हैं। जिससे गंदगी से बीमारियों के फैलने की संभावना है। 
मालाखेड़ा रोड वार्ड नंबर 19 , सब्जी मंडी चोपड़ा बाजार मालाखेड़ा रोड इमली वाले हनुमान मंदिर के पास , सहित जगह-जगह के कई मोहल्लों में स्थाई व अस्थाई रूप से बने कचरे के ढेर निवासियों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं।
 शहर में इन गंदगी ढेरों से कालोनी वासियों बाजार में व्यापारियों का चिंता का विषय है। इन गंदगी के ढेरों से न केवल बीमारियों का खतरा रहता है,  किसी मुसीबत से कम नहीं। नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। पानी निकासी मार्गो पर अतिक्रमण के चलते सालों साल पुरानी समस्या का समाधान अभी तक नहीं मिल पा रहा है। अभी तक समाधान नहीं हुआ है।
रोशनी व्यवस्था नहीं होने से आवारा पशु बन रहे हादसों का कारण, लोग परेशान
शहर के मुख्य चौराहों, गलियों, बाजारों में आवारा पशु घूमते रहते हैं। जिसके चलते रात्रि में आने जाने वाले राहगीरों को बगैर रोशनी के दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। बाजारों में खरीदारी करने आए ग्राहक व वाहन चालक काफी परेशान हैं। इसके अलावा शहर के दुकानदार भी आवारा पशुओं से काफी दुखी हैं। गौरतलब है कि शहर के पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी, मे आवारा पशुओं की संख्या इस कदर बढ़ी है कि जहां देखो गाय, बछड़े, सांड इत्यादि पशु इधर-उधर मुंह मारते नजर आते हैं। एक ओर जहां ये आवारा पशु आवागमन में परेशानी का सबब बने हैं। वहीं हादसों को न्यौता भी दे रहे हैं। दुपहिया वाहन चालक एवं बाजारों में विशेषकर बच्चे, बड़े, बूढ़े इन पशुओं का शिकार हो रहे हैं।

शहर में आवारा घूम रहे पशुओं को लेकर स्थानीय नगर पालिका द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। यहां तक कि स्वयं सरकारी कार्यालयों के बाहर भी इन पशुओं का जमावड़ा देखा जा सकता है। भीड़ वाले क्षेत्रों में पशुओं का झुंड सड़क हादसों का कारण बन रहा है। सब्जी मंडी में पड़ी गंदगी के समीप कचरे पात्रों के समीप इन पशुओं की संख्या बढ़ रही है। बस स्टैंड  पर आवारा पशुओं का जमावड़ा यात्री, कर्मचारियों के लिए भारी परेशानी बना हुआ है। नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे का कहना है कि कार्यालय का अवकाश रहने के कारण सफाई कर्मियों की लापरवाही में , सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था में मंगलवार से सुधार किया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................