तालाब-पोखर सूखे, पानी को जल जीव पशु पक्षी तरसे: उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) प्रचंड गर्मी होने के साथ ही जीव-जंतु व पशु-पक्षियों के हलक सूखने लगे हैं। तालाब, पोखर व अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों में पानी की जगह कीचड़ जमी हुई है। जून माह की शुरूआत के साथ ही सूर्य की तपिश का असर दिखने लगा है। तालाब, पोखरों व नदी नालों के सूखने के कारण पशु पक्षी बेहाल हैं। पानी की तलाश में जंगली जीव बाहर निकल कर गांवों की तरफ जाने लगे हैं।
उपखंड क्षेत्र के ग्राम कनवाडा में गांव के मध्य पोखर में पानी सूख जाने से जल जीवो को खतरा बना हुआ है। लाखों रुपये से बनाये गये तालाब बेमकसद साबित हो रहे हैं। जागरूक ग्रामीणों सहित जिला पार्षद विजेंद्र मीणा ने गांव वासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में मांग है कि तालाब (पोखर )में शीघ्र ही पानी उपलब्ध कराया जाए। कनवाडा निवासी मुंशी राम मीणा ने बताया कि ज्ञापन सौपने के दौरान उपखंड अधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही मौका देख कर जल्दी ही पानी भरवाने के लिए कार्ययोजना तय की जाएगी।
- कमलेश जैन