भाचुन्दा बड़गांवडा को को जोड़कर ग्राम पंचायत बनाने पर आपत्ति दर्ज:सुमेरपुर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

तखतगढ़ (बरकत खा)
भाचुन्दा व बड़गांवडा को जोड़कर एक ग्राम पंचायत बनाने का प्रावधान चल रहा है जिसमें आज के समय को देखते हुए गांव भाचुन्दा की राजस्थान निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी मतदान सुची जनसंख्या 2064 अधिक है जब कि बड़गांवडा संख्या 1687 है ग्राम पंचायत के निर्माण हेतु सरकारी भुमि भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और गांव भाचुन्दा के हर तरफ़ जानें के लिए पक्की सड़कें बनी हुई है गांव में बिजली पानी की भी अच्छी व्यवस्था है और राजकिय उपस्वास्थ्य केंद्र भी उपलब्ध है गांव भाचुन्दा की उपतहसील तख्तगढ में दी गई है इसलिए राजस्व कार्य के लिए उपतहसील तख्तगढ जाने से ग्राम का कार्य कापी आसानी हो जायेगा अभी ग्राम पंचायत अनोपुरा में है इसमें तीन ग्राम शामिल हैं परन्तु नये प्रावधान आया हुआ है जिसमें गांव भाचुन्दा व बड़गांवडा को जोड़ा गया है जिसमें सरकारी नियमों के अनुसार ग्राम पंचायत गांव भाचुन्दा में होनी चाहिए हर भाचुन्दा ग्राम वासियों का कहना है है ग्राम पंचायत भाचुन्दा में ही बनवाईं जाऐ इस मौके आल इण्डिया मोयला मुस्लिम समाज अध्यक्ष बरकत खां, नरपत सिंह, रमेश कुमार, बाबूसिंह , सोहन सिंह, सुरेश कुमार, मनोर सिंह, लुम्बाराम देवासी, मालाराम, लाखाराम, नरपतसिंह , भीखसिंह,मदन सोलंकी, तेजाराम देवासी, राजाराम मेघवाल अन्य गण उपस्थित रहे






