पाली दाैरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ डाेटासरा व नेता प्रतिपक्ष जूली का हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में जगह-जगह स्वागत

सुमेरपुर (बरकत खा)
पाली से जालाेर जाते वक्त मंगलवार काे कांग्रेस राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सुमेरपुर विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में एनएच 62 पर जगह-जगह स्वागत किया गया। गुंदाेज में पूर्व विधायक प्रत्याशी मेवाड़ा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (पाली देहात) के ब्लॉक अध्यक्ष गणेशमल चौधरी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ताअाें द्वारा प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष जूली का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। सांडेराव पुलिया पर मेवाड़ा सहित कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा के नेतृत्व में 21 किलाे का हार पहनाकर बहुमान किया गया। इस दौरान दोनों नेता सभी कार्यकर्ताअाें से आत्मीयता से मिले। उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दाैरान कांग्रेस कार्यकर्ताअाें ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद.. जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यकर्ताअाें के जाेश काे देखते हुए प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा यह जोश हमेशा ऐसा ही बनाएं रखें, ताकि अागामी चुनाव में परिणाम हमारे पक्ष में नजर आए। कार्यकर्ताअाें काे संबाेधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जूली ने संगठन काे मजबूती प्रदान करते हुए कांग्रेस की विचारधारा काे जन-जन तक पहुंचाने का अाह्वान किया। इस माैके पर पाली कांग्रेस सांसद प्रत्याशी संगीता बेनीवाल, पूर्व सरपंच दाेलपुरा मनाराम चाैधरी, जिला कांग्रेस सचिव मुकेश बारोलिया, भक्ताराम देवासी, जेठूसिंह राजपुराेहित, इंद्रसिंह राजपूराेहित, बाबूभाई अाकेली, भैरू लापाेद, प्रमाेद बाराेलिया, उप सरपंच मानसिंह रामनगर, ब्लॉक महासचिव अचलाराम मेघवाल, ब्लॉक सचिव दौलतराम, जसवंत भारद्वाज, पूर्व पार्षद शैतान कुमार, कमलेश चौहान, दयाराम मीणा, सुरेश मेघवाल, प्रमोद दिनकर, वजीर खां, जरावी देवी, कैलाश गाेयल, शैतान कुमार, जसवंत भारद्वाज नासिर खान, कमलेश चाैहान, अल्केश परिहार, सुरेश भार्गव, गाेपीलाल भाटी, मनाेहर परमार, महिपाल मारू काेलीवाड़ा समेत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली देहात पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, एनएसयुअाई कार्यकर्ता, कार्यकर्ता, महिला पदाधिकारी मौजूद रहें।






