पक्षियों को पानी पीने के लिए लगाए परिंडे

राजगढ़ (अलवर/अनिल गुप्ता) भारत विकास परिषद शाखा राजगढ़ द्वारा गर्मी को देखते हुए निरीह पक्षियों के लिए गुप्ता हॉस्पिटल ,रेलवे स्टेशन, राजकीय महाविद्यालय सहित अन्य स्थानों पर 21 परिंदे लगाए गए। इस अवसर पर शाखा संरक्षक डॉक्टर के. एम. गुप्ता जिला समन्वयक राजेश शर्माअध्यक्ष पदमा गोयल सचिव रश्मि विजय, प्रीति विजय, लोकेश रावत, दीपक विजय, राजीव जैन,प्रकाश दीक्षित सहित परिषद के सदस्य मौजूद रहे






