अलवर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही: 117 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में से कुल 117 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गृह विभाग के निर्देश पर की गई छापेमारी में ये गिरफ्तारियां हुई है। जिनमे जिनमे बगड़ तिराहे थाना क्षेत्र में 47, मालाखेड़ा में 38 व राजगढ़ थाना क्षेत्र में 32 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और पड़ताल की गई। ये सभी लोग ईंट के भट्टो पर कार्य करते हुए मिले है। जिनमे बगड़ तिराहे थाना क्षेत्र में 47, मालाखेड़ा में 38 व राजगढ़ थाना क्षेत्र में 32 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग कई वर्षो से भारत में अवैध रूप से निवास रहे थे। फिलहाल इन सभीको विभिन्न थानों में रखा गया है और जल्द ही इन्हें डिटेंशन सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एएसपी ने यह भी बताया कि ये सभी लोग अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर गए थे और लंबे समय से यहां रह रहे थे। अब इन सभी को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही इन्हें बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा। वतमान में इन्हें विभिन्न थानों में रखा गया है, जहां से इन्हें डिटेंशन सेंटर स्थानांतरित किया जाएगा।






