माली महासभा ने किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी का स्वागत सम्मान

गुरला ( बद्रीलाल माली )राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा व माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन पुष्कर धर्मशाला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी के भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत सम्मान किया गया।
माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्थान के सचिव कन्हैयालाल माली ने बताया कि राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली के नेतृत्व में अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन पुष्कर धर्मशाला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी के पहली बार भीलवाड़ा आगमन पर देवरिया बालाजी के समीप महात्मा ज्योतिबा फूले मूर्ति परिसर में सैकड़ों लोगों द्वारा उनका मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। भाटी यहां पर एक निजी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर भाटी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुष्कर धर्मशाला का सभी लोगों को साथ लेकर विकास करेंगे।
भाटी ने भीलवाड़ा के माली समाज के लोगों द्वारा वोट देने व सहयोग करने पर सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। साथ ही माली महासभा के पदाधिकारियों एवं सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर समाज की गतिविधियों के बारे में चर्चा की। सम्मान समारोह के पूर्व भाटी ने माली समाज के महान पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फूले की मूर्ति को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर माली सैनी महासभा के प्रदेश मंत्री हरनारायण माली, जिला अध्यक्ष भैरूलाल माली, जिला मंत्री मुरलीधर सैनी, सैनी कर्मचारी संस्था के उपाध्यक्ष रामायण कच्छावा, प्रभु लाल माली, नानूराम गोयल, कालू मोरी, गोपाल माली, संपत बुलीवाल, शंकर माली, मूलचंद छूलीवाल, पवन सैनी, आयुष सैनी, रोशन गढ़वाल, सूरज लावड़ा, नंदलाल माली, मथुरालाल ढिबरिया, लादूलाल रागस्या, कैलाश रागस्या, सम्पत ढाबी, कालू मोरी, गोपाल तुनगरिया, मोहन बुलिवाल, सुरेन्द्र माली, भैरूलाल रागस्या, राहुल माली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।






