टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ एवं मारपीट करने के आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ थाना पुलिस ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे टोल नाके पर टोलकर्मियो के साथ मारपीट व टोल पर तोड फोड के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार श्यामवीर ने विगत मामला दर्ज करवाया कि वह 6 अप्रैल को ड्युटी पर था ओर उसका सहकर्मी आशिष शर्मा व दिनेश राजपुत भी साथ थे। उसी समय गाड़ियां आयी। जिनसे 5-6 लडके थे सभी लडको काम करते हुए को रास्ता में रोककर मारपीट की मारपीट में तीन लोगों के चोट लगी व टोल मे लगे सिस्टम को भी तोड दिया साथ ही मोबाईल फोन को भी तोड दिया और बुरी-बुरी गालिया दी। इस पर राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू की। जिस पर मोनू उर्फ मनोज निवासी खेडा मगंलसिह और दीपक निवासी जैतपुर थाना मण्डावर दौसा को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है।






