अलवर मिनी सचिवालय में झूठी बम धमकी के बाद सामान्य हुआ कामकाज

Apr 16, 2025 - 16:02
 0
अलवर मिनी सचिवालय में झूठी बम धमकी के बाद सामान्य हुआ कामकाज

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद एक दिन तक ठप रहा कामकाज अब सामान्य हो गया है। बुधवार सुबह से ही आमजन अपनी समस्याएं लेकर सचिवालय पहुंचने लगे और विभागीय कार्य फिर से सुचारु रूप से शुरू हो गए हैं। वही अलवर जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला भी अपने रेगुलर विभागीय काम काज के तहत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेती हुई नजर आई ।
दरसल बता दे मंगलवार को जिला कलेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस संदेश के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और तुरंत ही सचिवालय को खाली करा लिया गया। सुरक्षा को देखते हुए जयपुर से विशेष बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर टीम ने सचिवालय परिसर की गहन तलाशी ली।

घंटों चली जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि धमकी झूठी थी, लेकिन ऐहतियातन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए। बुधवार को जैसे ही कामकाज शुरू हुआ, आम नागरिकों ने राहत की सांस ली। विभागों में कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है।
सुरक्षा के लिहाज से सचिवालय में अब पहले जैसी सामान्य एंट्री नहीं दी जा रही है। गेट पर तैनात हेडकांस्टेबल हंसराज ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है या संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता, तो उसकी जांच की जा रही है। भारी भीड़ के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है। पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान और उसके इरादों की जांच में जुटी हुई है।
 वही अलवर शहर की चोर डूंगरी से आई नीरू कुमारी ने बताया कि वह अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कल भी आई थी लेकिन कल सचिवालय में बम की धमकी होने की वजह से काम नहीं हुआ आज दोबारा सचिवालय आई तो बाकी दिनों की तरह कामकाज होता नजर आया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................