सामान्य चिकित्सालय में मौसमी बीमारी का कहर, डॉक्टर ले रहे लहर: एक फिजिशियन चिकित्सक को घेर कर खड़े मरीज

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के सामान्य चिकित्सालय में इन दिनों ओपीडी जहां मौसमी बीमारी के चलते 1000 के पार हो चुकी है वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन रामभरोंसे चल रहा है 10:30 बजे तक सामान्य चिकित्सालय के 10 नंबर कक्ष में पांच के बजाय केवल एक चिकित्सक डॉ भवानी शंकर ही मरीजों को देख रहे थे ।उनका कहना था कि अन्य चिकित्सक राउंड पर है जबकि डेढ़ घंटे के बाद भी चिकित्सक मरीज को देखने नहीं पहुंचे और ना ही कोई रेजिडेंट डॉक्टर मिला।
जिसको लेकर डिप्टी कंट्रोलर डॉ कुश कुंदनानी का कहना था कि गर्मी बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है वहीं चिकित्सकों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि राउंड अधिक बड़ा होने के कारण चिकित्सकों को आने में देरी हो जाती है। शीघ्र ही व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी ।






