2 साल की बच्ची सहित तीन लोगों को कुत्ते ने बनाया शिकार
आक्रोषित लोगों ने कुत्ते को उतारा मौत के घाट

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के सदर थाना क्षेत्र स्थित नंगला समावधी क्षेत्र में एक पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला जहां एक-दो साल की बच्ची सहित चार लोगों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया वही बच्ची को गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के नंगला समावधी क्षेत्र निवासी राजकुमार धोबी की 2 साल की बच्ची ख्वाहिश घर के बाहर खेल रही थी तभी एक पागल कुत्ते ने उसे पर हमला कर दिया जिससे उसका गाल और जबड़ा पूरी तरह दातों के बीच से अलग कर दिया इसके बाद तीन और लोगों को कुत्ते ने शिकार बनाया जिससे आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने कुत्ते को जान से खत्म कर दिया
अलवर ग्रामीण क्षेत्र के शालीमार निवासी समाजसेवी निवेश कुमार ने बताया कि जिस तरह की घटना हुई है उसके बाद प्रशासन को इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है नगर निगम के जरिए इन स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी के साथ इन्हें अलग स्थान पर शिफ्ट किया जाना चाहिए उसके बावजूद यदि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो समाज सेवी स्वयं अपने स्तर पर कार्य करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
उधर कान नाग गला विभाग के डॉक्टर बीएम शर्मा ने बताया कि बच्ची को बुरी तरह से काटा है जिसके चेहरे को रिपेयर किया जा रहा है बच्चों की पहले जैसी सूरत होने में काफी समय लगेगा, बच्ची को 12 टांके आए हैं






