मंडावरा में गुल्ली जोड़ी बालाजी महाराज का भरा मेला
कुश्ती दंगल का भी हुआ आयोजन महिला एवं पुरुष पहलवानों ने दिखाया दंगल में दमखम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के मंडावरा में स्थित गुल्ली जोड़ी वाले बालाजी महाराज का वार्षिक मेला बड़ी धूमधाम आयोजित हुआ l मिली जानकारी के अनुसार मेले में बालाजी महाराज की शोभायात्रा व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया मेले में दूर दराज से आए हुए यात्रियों ने बालाजी महाराज के धोक लगाई l महिलाओं में पुरुषों ने जमकर खरीदारी की मेले में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन भी हुआ जिसमें महिला एवं पुरुष पहलवानों ने कुश्ती दंगल में दमखम दिखाया lजिसमें हरियाणा पंजाब दिल्ली आदि के पहलवानों ने भाग लिया l इस दौरान सरपंच ग्यारसी लाल, राकेश शर्मा, नरोत्तम शर्मा, अरुण शर्मा,महेंद्र शाह राजेंद्र प्रधान, राम सिंह,जगदीश सिंह, रामस्वरूप दयाल जी उपसरपंच आदि का सहयोग सराहनीय रहा l






