धीरे-धीरे श्याममय हो रहा है उदयपुरवाटी कस्बा, श्याम भक्तों का लिए लगे हैं निशुल्क चिकित्सा शिविर
टीटेडा के पास निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) झुंझुनू ,सूरजगढ़, पिलानी ,गुढागौडजी सहित कई गांव से श्याम भक्त नाचते गाते हुए उदयपुरवाटी से खाटू के लिए रवाना होते हैं l उदयपुरवाटी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम भक्तों के लिए जगह-जगह चाय पानी नाश्ते की व्यवस्था एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता हैं l टीटेडा के पास पिछले 2 साल से श्यामलाल चेजारा व सीताराम सैनी के देख रेख में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन लगाया जाता है l जिसमें इधर से गुजरने वाले श्याम भक्तों का निशुल्क इलाज किया जाता है l प्यारेलाल कुमावत, जयप्रकाश सैनी ,भारत कुमावत, गोपी चेजारा, सोनिया देवी, जितेंद्र असवाल, चेतन कुमावत, दिनेश चेजारा आदि श्याम भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं l






