जोधपुरा में सामाजिक अंकेक्षण मनरेगा कार्यों का ग्राम सभा में हुआ अनुमोदन
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
जोधपुरा के आईटी केंद्र में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में चक जोधपुरा, हरिपुरा, जोधपुरा आदि गांवों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच रोहिताश सैनी ने की। सामाजिक अंकेक्षण मनरेगा 2021-22, 2022- 23 ढाई वर्ष के मनरेगा कार्यों का ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण दल जोधपुरा के बीआरपी मेहता देवी, अंजू, खुशबू, पूनम कंवर ,सरिता सैनी, मंजू कंवर आदि द्वारा मनरेगा कार्यों को अकेक्षण दल द्वारा ग्राम सभा में पढ़कर सुनाया संतोष जन पाया जाने पर अनुमोदन किया। ग्राम सभा के प्रभारी सीडीपीओ मुकेश कुमार शर्मा ने सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जेईएन संजय कुमार शर्मा ने चिरंजीव योजना से होने वाले लाभ के बारे में बताया।
ग्राम सभा में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं अवगत करवाई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, एलडीसी सरोज मीणा, एलडीसी रचना कुमारी बाघोली, महावीर प्रसाद, पूर्व पंच रामेश्वर लाल सैनी, जगदीश प्रसाद, श्योला राम, भोलु राम, हनुमान प्रसाद ,गोकुल चंद, शंकर लाल सैनी सहित कई ग्रामीण वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।