गौशाला में भगवान् श्री कृष्ण के मंदिर निर्माण कार्य किया प्रारंभ

बानसूर (सुनील दत्त सैन ) बानसूर के गांव रामपुर में स्थित दाँतडा वाला बाबा गौशाला परिसर में गौशाला कमेटी के द्वारा गोमाता - श्री कृष्ण जी के मंदिर के निर्माण का शिलान्यास करके निर्माण कार्य शुरू किया गया । इस दौरान गोशाला संचालक योगेश पलसाना, संरक्षक गोवर्धन जांगिड, सचिव प्रांशु यादव, कोषाध्यक्ष दीपचंद यादव, उपाध्यक्ष अमित मीणा, सलाहकार योगेश सैनी, जसवंत यादव,प्रवीण यादव,रविकांत यादव, जसराज पलसाना, अशोक यादव , उदल पलसाना, भूप चौधरी, विनोद पुजारी,अमरसिंह यादव सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे ।






