आवसीय योजना-13 से बीडीए ने हटाए अतिक्रमण

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय योजना-13 में बुधवार को अवाप्तशुदा खसरों से अतिक्रमण हटाकर योजना के सुचारू क्रियान्विति में बाधित अवरोधों को हटाया गया।
भरतपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त प्रतीक जुईकर ने बताया कि आवासीय योजना संख्या-13 के ई-ब्लॉक, एन-ब्लॉक व जे-ब्लॉक एवं गिरिश विहार के आस-पास में खातेदारों द्वारा अवाप्तशुदा भूमि में वाउण्ड्रीवाल करा दी गयी थी जिस कारण योजना की क्रियान्विति में बाधा उत्पन्न हो रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त अवैध अतिक्रमणों को मौका मजिस्ट्रेट, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर के साथ भरतपुर विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए स्कीम नं. 13 के अंदर से अवाप्तशुदा खसरा नम्बरों से अतिक्रमण हटवाये गये जिससे योजना की क्रियान्विति का कार्य सूचारू रूप से किया जा सकेगा।






