नाले की सफाई पिछले कई सालो से नही होने के कारण ग्रामीणो मे आक्रोश

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की माचाड़ी पंचायत मुख्यालय पर स्थित रैणी रोड चौराहे पर नाले की सफाई पिछले कई साल से नही कराने के कारण स्थानीय ग्रामीण लोग मिडिया के कैमरे के सामने आकर स्थानीय पंचायत प्रशासन के खिलाफ खुलकर बोले और मिडिया को बताया कि हमारे द्वारा पंचायत प्रशासन को कई कई बार निवेदन भी किया है लेकिन पंचायत प्रशासन तो इस और तो जानबूझकर ध्यान ही नही देता है जबकि पंचायत राज मंत्री विधानसभा मे बार-बार बोलता है कि हर पंचायत को हर साल ही 10---20 लाख रुपए तो सफाई के लिए ही दिये जाते है और 20 प्रतिशत अतिरिक्त एसबीएम से भी ले सकते है तो फिर इस नाले की सफाई क्यो नही कराई जाती है और एफएफसी व एसएफसी और एसबीएम का पैसा कहा पर गायब हो रहा है ये आरोप भी लगाये गए स्थानीय ग्रामीण लोगो ने।
मिडिया के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण लोगो ने सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो से इस नाले की जल्द से सफाई कराने की अपील की है ।मिडिया को यह सारी जानकारी रघुवीर सैनी , बनवारी लाल सहित अनेक स्थानीय ग्रामीण लोगो द्वारा दी गई है।






