पैतृक गांव सरसिया में 3.75 करोड़ की लागत से बने विकास कार्यों का विधायक गोपीचंद मीणा ने किया लोकार्पण

Apr 17, 2025 - 17:36
 0
पैतृक गांव सरसिया में 3.75 करोड़ की लागत से बने विकास कार्यों का विधायक गोपीचंद मीणा ने किया लोकार्पण

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) विधायक गोपीचंद मीणा ने गुरुवार को अपने पैतृक गांव सरसिया में 3.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएससी), आवासीय क्वार्टर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। यह विकास कार्य पंचायत राज योजना और डीएमएफटी योजना के तहत पूर्ण किए गए हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर जगदीश पुरी जी महाराज ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं विधायक गोपीचंद मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान कौशल किशोर शर्मा, भाजपा जिलामंत्री वेदप्रकाश खटीक, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्मराज मीणा, नगर अध्यक्ष महेंद्र सोयल, डीआर प्रहलाद रेगर, सीआर नंदू देवी, सरपंच सोनिया बलाई, उप सरपंच महावीर मीणा एवं नंदभंवर सिंह उपस्थित रहे।

विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा: "हम कांग्रेस की तरह सिर्फ घोषणाएं नहीं करते, बल्कि धरातल पर काम करते हैं। यही कारण है कि जनता बार-बार हमें आशीर्वाद देती है। मैंने इसी गांव में शिक्षा ग्रहण की है, और मेरा कर्तव्य बनता है कि अपने गांव के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा घोषित बजट में जहाजपुर क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे।"

प्रधान कौशल किशोर शर्मा ने कहा कि विधायक गोपीचंद मीणा ने जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इतने कार्य अब तक किसी भी विधायक के कार्यकाल में नहीं हुए हैं। इस अवसर पर मंडलों के पदाधिकारी, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद, पंच, अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................