राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बानसूर (सोनू ) राजस्थान पुलिस दिवस 2025 के उपलक्ष्य में युवा जाग्रति संस्थान द्वारा 15 से 17 अप्रैल तक साइबर अपराध जागरूकता सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को साइबर अपराधों के प्रति सचेत करना तथा उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की व्यवहारिक जानकारी देना रहा।मुख्य तकनीक प्रमुख ओमवीर ने बताया कि इस क्विज़ में 100 छात्रों ने भाग लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़ी अपनी समझ को परखा। इस कोर्स के माध्यम से सभी बच्चों सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान भी किया जाएगा lसाथ ही ऑफलाइन क्विज़ में 165 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर यह दिखाया कि नई पीढ़ी साइबर सुरक्षा को लेकर सजग और जागरूक हो रही है।
साइबर पुलिस टीम से उमेश खत्री और अजय नरूका, साइबर पुलिस थाना प्रभारी ने छात्रों को वास्तविक मामलों के उदाहरणों से समझाया कि छात्रों को न केवल साइबर सुरक्षा की गंभीरता का अनुभव हुआ बल्कि वे इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं से भी परिचित हुए। युवा जाग्रति संस्थान की इस अनूठी पहल को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा खूब सराहा गया। संस्थान के सचिव डॉ गोकुल चंद सैनी ने बताया कि “डिजिटल युग में साइबर जागरूकता बेहद आवश्यक है।ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी साइबर अपराधों से बचाव की पूरी जानकारी प्राप्त करें और आत्मविश्वास के साथ डिजिटल माध्यमों का उपयोग करें।।






