डॉ शशिकांत बोहरा ने एसडीएम मुख्यालय लगाएं परिंडे

बानसूर (सोनू ) बानसूर के उपखंड मुख्यालय पर भीष्म गर्मी के मौसम को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती मॉडर्न उच्च माध्यमिक विद्यालय निदेशक तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ शशिकांत बोहरा ने पीने के पानी के लिए मटके भेंट किए। तथा पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनुराग हरित ने परिंडो में पानी डालकर नेक कार्य का शुभारंभ किया। डॉ शशिकांत बोहरा ने बताया कि हर वर्ष एसडीएम मुख्यालय पर आने जाने वाले कास्तकारो के लिए पीने के पानी के लिए व्यवस्था की जाती है।इस अवसर पर एसडीएम अनुराग हरित, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश जोशी, जितेन्द्र शर्मा, राजकुमार शर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहा।






