राजस्व ग्राम धनावता के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय पर सौंप ज्ञापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) राजस्व ग्राम धनावता को नगरपालिका में सम्मिलित नहीं करने को लेकर ज्ञापन दिया गया। ग्राम धनावता नगरपालिका मुख्यालय से दूरी लगभग 8 कि.मी. है, गांव की आबादी एक जगह नहीं है अलग अलग खेतों में बसावट है और यहां के लोगों की जीविका कृषि और पशुपालन से होती है।
शहरी क्षेत्र में जोड़ने से ग्रामवासियों में नाराजगी है। सरपंच पवन वर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया, मौजूद बजरंग लाल सैनी, दिनेश ओलखा, शिवनाथ सैनी, श्रवण गुर्जर, भानाराम गुर्जर, सजन सिंह, सुनील राजोरिया, बनवारी गुर्जर, मनोहर गुर्जर,मगन गुर्जर, बुधवारी सैनी, मामराज गुर्जर आदि मौजूद रहे ।






