शराब ठेके को खोले जाने के विरोध: पूर्व में दिए जा चुके हैं ज्ञापन

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) शराब का ठेके खोले जाने के विरोध में महिला-पुरुष बैठे धरने पर, ठेके को अन्यत्र स्थान पर खोले जाने की कर रहे है मांग, ठेके खोलने को लेकर महिला-पुरुषों ने दिया था कल आबकारी अधिकारी, एसडीएम, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी, डीएसपी को दिया था ज्ञापन, राजगढ़-बांदीकुई सड़क मार्ग के मध्य स्थित डीएसपी ऑफिस के समीप शराब का ठेका खोला जा रहा है






