कस्बे में पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले हुए अव्यवस्था का शिकार

लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) कस्बे में पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले अव्यवस्था का शिकार बने हुए है। नाले से पानी बहने की बजाए कचरा भर गया है। कस्बे के नाले ओवर फ्लो होने से गंदा पानी सडकों पर जमा हो रहा है। पिछले दो दिनों से कचरा पात्र भी कचरे से अटे पड़े हैं। पानी की निकासी एवं साफ सफाई नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
लोगों का कहना है समस्या के समाधान के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों के पास जाकर गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को पिछले २माह का वेतन नहीं मिलने से हड़ताल की गई है। ठेकेदार की लापरवाही से कस्बे में हर माह 2 -4 दिन हड़ताल होने से सफाई व्यवस्था चौपट हो जाती है। इस कारण स्थिति कुछ दिन बाद वैसी ही हो जाती है।
कस्बे में फैली दुर्गधं - लोगों का कहना है कि सफाई के अभाव में बनाए गए नाले कचरे से अटे रहते है। कचरे में दिनभर आवारा पशु मुंह मारते फिरते है। इस कारण दुर्गध का महौल बना हुआ है। नपा को नालों एवं कचरे की सफाई दुरूस्त करवानी चाहिए।
बीमारियां फैलने का खतरा
सतीश कुमार का कहना है कि नालों में कचरा अटा रहने से गंदगी फैल जाती है। इस कारण कस्बे में बीमारिया फैलने का खतरा रहता है। गंदगी फैलने से मच्छर पैदा होते है, इससे डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। ठेकेदार को पाबंद कर नपा को जल्द से जल्द क्षेत्र की सफाई करवानी चाहिए।
नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि गंदे पानी की निकासी हेतु ठेकेदार द्वारा शीघ्र ही काम जारी है।
सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि आज एक दो कचरा पात्रों को दिन में खाली कर दिया है ।शाम को सभी कचरा पात्रों को खाली कराकर एकत्रित कचरेकूड़े को साफ कराया जाएगा।






