रिटायर्ड लेक्चरर के घर चोरी का प्रयास पड़ोसी की जागरूकता की वजह से चोर हुए असफल वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर में रिटायर्ड लेक्चरर के घर पर चोरी का प्रयास किया गया।वे अपने परिवार के साथ 9 अप्रैल को धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे पीछे से उनके मकान पर एक वैगनार गाड़ी आती है और चोर मकान के अंदर प्रवेश करते हैं। पड़ोसियों की जागरूकता की वजह से चोर घर में 2 से 3 मिनट रुक पाते हैं और वहां से बिना चोरी किए फरार हो जाते हैं इस बात का पता रिटायर्ड लेक्चार को पता लगा उसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद अपने घर पर आए और एन ई बी थाने में मामला दर्ज करवाया। इस मामले में महेंद्र तिवारी ने बताया वह अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद 13 तारीख को अपने घर पर आ गए थे 14 तारीख को अंबेडकर जयंती थी इस वजह से उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई लेकिन पुलिस ने शिकायत लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस ने 17 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया। और आगे की जांच पड़ताल की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जहां पर एक वैगनार गाड़ी आती है और चोर नजर आते हैं। स्थानीय लोगों ने जोर से चिल्लाए उसकी आवाज से कर वहां से फरारहो गए। पुलिस ने हाल ही में दो चोरों की गिरफ्तारी की है ।जिन्होंने काफी वारदातें कबूली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।






