लापोद शीतला माता तालाब के पुनर्जीवन कार्य का शुभारम्भ

सुमेरपुर (बरकत खान) सेलो फाउंडेशन के सौजन्य से सुमेरपुर तहसील के लापोद गाँव में स्थित शीतला माता तालाब के पुनर्जीवन के शुभ कार्य का शुभारम्भ किया गया। तालाब जल स्त्रोत वैज्ञानिक तरीके से पुनर्जीवन का कार्य किया जाएगा।तालाब कि उपजाऊ मिट्टी को एवं सालों से भरे गाद को निकाल कर किसानो को निशुल्क दिया जाएगा। जिससे किसानों को भी लाभ प्राप्त होगा
इस कार्य का उद्देश्य तालाब कि जल संग्रहण शक्ति को बढाना एवम बारिश के पानी को जमीन में उतारकर भूजल स्तर को बढाना है।
तालाब के पुनर्जीवन का ये कार्यक्रम भामाशाह प्रदीप राठौर, सेलो फाउंडेशन के अध्यक्ष के सहयोग से किया जा रहा है
सैलो फाउंडेशन के संस्थापक स्व. घीसुलाल बादामिया (राठोड़) के द्वारा पाली जिले के नजदीकी क्षेत्र में जल संरक्षण के कार्य सालो से किए जा रहे है। तालाबों के पुनर्जीवीकरण के कार्य को साकार कर रहे है। कार्यक्रम मे सेलो फाउंडेशन के प्रतिनिधि अमित कुमार एवं BJS प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित रहे। गाँव के ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण एवं उसकी महत्वता के बारे मे जानकारी दी गई। पवनपाल सिंह जोधा ने सहयोग प्रदान किया। गाव के प्रतिनिधि इंदरसिंह, विक्रम सिंह, जयंतीलाल जी कोठारीया व हसमुख जी सोनीगरा एवं गांव के गण मान्य नागरिकों उपस्थित रह।






