पचलंगी कि ढ़ाणी बुरास मे शीतला माता का मेला 21 को होगा आयोजित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र पचलंगी कस्बे कि पहाड़ी के पीछे बुरास ढ़हर मे स्थित शीतलामाता का दो दिवसीय वार्षिक मेला कल 20 अप्रैल रविवार को रात्री भजन संध्या के साथ शुरू होगा और मुख्य मेला 21 अप्रैल सोमवार को लगेगा।मंदिर पुजारी लुणाराम, नागर मल, मूकेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि मेले मे 20 अप्रैल रात्री मे स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या होगी व 21 अप्रैल सोमवार को सुबह माता कि विशेष पूजा अर्चना के साथ मेला शुरू होगा जिसमे दोपहर बाद जन सहयोग से कुश्ती दंगल का आयोजन होगा।






