शेखावाटी की जीवन रेखा काटली नदी को बचाने हेतु राजेंद्र सिंह राठौड़ व डॉ. अरुण चतुर्वेदी को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) शेखावाटी की जीवन रेखा काटली नदी को पुनर्जीवित करवाने एवम राजस्थान की सभी नदियों व जल स्रोतों के संरक्षण हेतु "राजस्थान नदी व जल संरक्षण आयोग" गठित करवाने की माँग का ज्ञापन दिया गया ।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी तथा निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को काटली नदी बचाओ जन अभियान के माध्यम से सरस्वती रूरल एन्ड अरबन डवलपमेंट सोसाइटी झुंझुनूं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर काटली नदी को पुनर्जीवित करने व राज्य की नदियों व जल स्रोतों के संरक्षण हेतु स्वतन्त्र आयोग गठन की मांग की गई ।
काटली नदी बचाओ जन अभियान सयोंजक एवम सरस्वती रूरल एन्ड अरबन डवलपमेंट सोसाइटी झुंझुनूं के मंत्री सुभाष कश्यप के साथ जयपुर में ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट नेमीचंद जैमन भरतपुर, शंखनाद फॉउंडेशन अध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल डीग,भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह सयोंजक शालिनी शर्मा, नीरज वशिष्ठ उच्चैन, सरदार शहर चूरू से एडवोकेट युधिष्ठिर सारण, भाजपा महिला मोर्चा बन्नी पार्क मण्डल अध्यक्ष कविता शर्मा,डॉ शायर सिंह शेखावत बामलास, लक्ष्मीनारायण सैनी सुरपुरा, प्रदीप सिंह मावता आदि ने डॉ. अरुण चतुर्वेदी व राजेंद्र राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम सयुंक्त ज्ञापन देकर काटली नदी को पुनर्जीवित कर इसके संरक्षण की मांग की ।






