हनुमान जन्मोत्सव पर झडाया बालाजी धाम आश्रम पर श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, मांगी मन्नत

उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) निकटवर्ती पचलंगी गांव के पास स्थित झडाया बालाजी धाम आश्रम पर हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया l दुर्धरा से आए हुए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने झडाया बजरंग धाम आश्रम पर धोक लगाकर मन्नत मांगी l हनुमान जन्मोत्सव के दौरान चला के पास स्थित ठीकरिया धाम शीतल दास जी महाराज के आश्रम से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालु नाचते गाते हुए झडाया बजरंग धाम आश्रम पहुंचे l शोभायात्रा के दौरान जीवंत झांकियां भी दिखाई गई l
हनुमान जन्मोत्सव पर झडाया बजरंग धाम आश्रम पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में किया गया ll समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हनुमान जन्मोत्सव पर 7:15 बजे शीतल दास जी महाराज ठीकरिया धाम से विशाल शोभायात्रा निकाली गई l शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु नाचते गाते हाथों में निशान लिए हुए बालाजी महाराज के जयकारों के साथ झड़ाया बजरंग धाम आश्रम पहुंचें l समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया की हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में साधु संतों का सम्मान भी किया गया एवं मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद भी प्राप्त किया l
प्रातः 9:15 बजे हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ 11:15 बजे संत महात्माओं का आगमन एवं 12:15 बजे संत महात्माओं के प्रवचन हुए l दोपहर 1:15 बजे संत महात्माओं का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया lझडाया बजरंग धाम आश्रम के व्यवस्थापक एवं प्रभारी विकास एवं आशीष जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया l जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण की l इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया, डॉ नरेंद्र पाल लांबा डायरेक्टर मीनल कॉलेज कावट, हनुमान प्रसाद यादव, महेंद्र तेतरवाल, डॉ रामावतार गजराज, लक्ष्मण सिंह कुड़ी, भवानी सिंह कुड़ी, कैप्टन रामनिवास ताखर दलेलपुरा, सुंदर खरीटा पापड़ा, भगवान सहाय यादव सेवानिवृत्ति पीटीआई, सुरेश चोटिया सहित कई लोग मौजूद रहे l






