घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग के संबंध में अभियान
अभियान के दौरान 11 घरेलू गैस सिलेण्डर किये जप्त

भरतपुर,(कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग के संबंध में जिला रसद अधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत गुरूवार को भरतपुर शहर में गोलपुरा रोड स्थित अग्रवाल फास्टफूड पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मौके पर 14.2 किग्रा भराव क्षमता के घरेलू गैस सिलेण्डरों से कचौंडी, समोसा एवं अन्य फास्टफूड सामग्री बनाकर उपभोक्ताओं को बेचा जाना पाया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रतिष्ठान द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यवसायिक उपयोग संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान मौके पर ही घरेलू गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग होना पाये जाने पर कुल 11 घरेलू गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया। जप्तशुदा सिलेण्डरों को मलाह इण्डेन गैस एजेन्सी की सुपुर्दगी में दिया जाकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेन्द्र व गुरप्रीत सिंह शामिल रहे।






