टीचर ने परीक्षा के दौरान छात्र से मुर्गा कटवाया: शिक्षा मंत्री मदन दिलावार के निर्देश पर शिक्षक निलंबित
छात्रों को महीनो से नही मिल रहा एमडीएम का पोषाहार

हैरान कर देने वाली घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने पर शिक्षक मुर्गा लेकर मौके से भाग गया. यह पूरा मामला उदयपुर जिले के जनजाति इलाके कोटड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावन क्यारा का है. जहां शनिवार को कक्षा 9वीं के एक छात्र पर शिक्षक मोहनलाल डोडा ने दबाव बनाया और स्कूल में मुर्गा कटवाया और साफ करवाया. उस वक्त छात्र स्कूल में अंग्रेजी का पेपर दे रहा था.
जब इस घटना की जानकारी गांववालों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मिली तो उन्होंने मामले को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. गांववालों ने कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को शिकायत दी.
जब शिक्षक मोहनलाल डोडा स्कूल में छात्र से मुर्गा कटवा और साफ करवा रहा था. इस दौरान लोगों ने छात्र का मुर्गा साफ करते हुए फोटो खींची और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इसके बाद शिक्षक मुर्गा लेकर स्कूल से फरार हो गया.
भाजपा मंडल अध्यक्ष हिम्मत तावड़ ने बताया- उदयपुर से करीब 165 किलोमीटर दूर स्थित गांव में नवीं कक्षा के अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एक स्टूडेंट स्कूल के बाहर मुर्गा काटकर उसकी सफाई कर रहा था। मामला सामने आते ही उन्होंने आला अधिकारियों को सूचित किया। साथ ही बताया कि स्कूल में पिछले 2-3 महीने से छात्रों को पोषाहार नहीं मिल रहा है। घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों ने पुष्टि की कि शिक्षक खुद मुर्गा लेकर आए थे, यहीं कटवाया और साफ करवाने के बाद ले गए। जांच टीम ने मौके की फोटोग्राफी भी की।
मौके पर पहुंचे लोगों ने जब स्टूडेंट से पूछा कि एग्जाम के बीच यहां क्या कर रहा है, तो उसने बताया कि टीचर मोहनलाल डोडा ने मुर्गा काटकर साफ करने को कहा है। मामले की शिकायत जिला कलेक्टर नमित मेहता तक पहुंची, जिन्होंने तुरंत कोटड़ा एसडीएम हसमुख कुमार को जांच के निर्देश दिए।
एसडीएम के निर्देश पर कोटड़ा आरआई सोनल मीणा जांच के लिए स्कूल पहुंचीं। तब तक टीचर कटे मुर्गे का मांस लेकर जा चुका था। जांच टीम ने छात्र, स्टाफ और अन्य बच्चों से पूछताछ की। जांच में यह भी पता चला कि स्कूल में पोषाहार की भी गंभीर अनियमितताएं हैं। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल बंशीलाल से भी संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद था।






