अलवर शहर में चोरों के हौसले बुलंद : सूने मकान से नकदी और जेवरात पार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं चोर सूने मकान को देखते ही निशाना बना लेते हैं ऐसा ही मामला शहर के वैशाली नगर थाना अंतर्गत भगवान नगर में देखने को मिला जहां पर एक परिवार शादी में गया था तभी चोरों ने उनके घर में घुसकर ताले को तोड़कर चोरी की वारदात की इस मामले में पीड़ित पहलाद ने बताया चोर उनके घर से नगद 13 हजार रुपए और कीमती गहने चोरी करके फरार हो गए। उन्होंने बताया करीब इस मामले में उनके मकान से 5 से 6 लाख रु की चोरी की वारदात हुई है फिलहाल उन्होंने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।






