पहलगाम आतंकी हमले के बाद भरतपुर शहर एवं जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ साथ पूरे जिले में नाकाबंदी
आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग में जुटी पुलिस

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भरतपुर शहर एवं जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ साथ पूरे जिले में नाकाबंदी कर सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस बॉर्डर इलाकों में बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग में भरतपुर पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस प्रशासन ने कहा कि भरतपुर शहर एवं जिले में सुरक्षा एवं शान्ती व्यवस्था कायम रखने, समाज कंटक व अपराध प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाने एवं शहर व जिले में असामाजिक तत्वों को प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा पूरी सर्तकता एवं सख्ती से नाकाबन्दी की गई।
बताया गया है कि शहर एवं जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे इस अभियान से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस द्वारा लगाम लगाई जाएगी।






