मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शासन सचिवालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय की ली बैठक

Apr 28, 2025 - 17:35
 0
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शासन सचिवालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय की ली बैठक

 जयपुर  (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जयपुर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शासन सचिवालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि राजस्थान एक शान्तिप्रिय प्रदेश है, पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश में साम्प्रदायिक शान्ति और सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने की साजिश है।

पंत ने निर्देश दिए कि प्रदेश में हर हाल में कानून व्यवस्था बनी रहें तथा इसके लिए संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर्स और पुलिस अधीक्षक अपने संभाग, रेंज एवं जिलों की नियमित मॉनिटरिंग करें। पंत ने सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को प्रतिदिन जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम से घटनाओं एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए साथ ही सभी जिलों से वहां कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया।

पंत ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना किसी भी रूप में साम्प्रदायिक तनाव का रूप ना लें, इसके लिए सभी अधिकारी संवैदनशीलता से कार्य करें साथ ही सभी पुलिस थानो को नियमित सीएलजी और शान्ति समितियों की बैठक लेकर संदिग्ध व्यक्तियों, स्थानों, भ्रामक और सामप्रदायिक तनाव भड़काने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पंत ने कहा कि समस्त जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षकगण अविलंब जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, वृताधिकारी पुलिस, तहसीलदारों, थानाधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित कर विशेष सतर्कता एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने बाबत् आवश्यक निर्देश प्रदान करावें तथा सभी अधिकारीगण को विशेष अलर्ट पर रखें।

पंत ने निर्देश दिये कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों की समयसीमा में पालना सुनिश्चित की जावे साथ ही निर्देश दिए कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के मूवमेन्ट व सुरक्षा बलों के ऑपरेशन्स की लाईव कवरेज न करने के सम्बन्ध में जारी मीडिया एडवाईजरी की पालना की जाये। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द कुमार ने कहा कि तनावपूर्ण स्थानो को चिन्हित कर अतिरिक्त जाप्ता लगाये। सीमावर्ती जिलों में स्थित पुलिस थानो को ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................