बयाना क्षेत्र के कौशिक शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि की हासिल: राजस्थान को मिला चौथा स्थान

Apr 28, 2025 - 17:39
 0
बयाना क्षेत्र के कौशिक शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि की हासिल: राजस्थान को मिला चौथा स्थान

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले के बयाना क्षेत्र में हरनगर गांव निवासी कौशिक शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहरी विकास विजन से प्रेरित सिटी क्वेस्ट गेम में कौशिक ने भारत में 10वां स्थान प्राप्त किया। राजस्थान में वे पहले स्थान पर रहे तथा उनके प्रदर्शन से राष्ट्रीय राज्य रैंकिंग में राजस्थान को चौथा स्थान मिला।

प्राप्त जानकारी अनुसार सिटी क्वेस्ट एक शैक्षिक गेम है, जिसे भारत के शहरी विकास और नीति आयोग ने डिजाइन किया है। यह देश के 56 प्रमुख शहरों की विकास यात्रा को कार्ड गेम के रूप में प्रस्तुत करता है तथा इसका उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कौशिक की इस उपलब्धि के बाद उन्हें वेव्ज 2025 समिट के लिए चुना गया है तथा यह समिट 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में होगा।

बताया गया है कि वेव्ज 2025 दुनिया का पहला वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट है, जिसमें भारत के मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। समिट में देश विदेश के क्रिएटर्स, इनोवेटर्स और इन्वेस्टर्स शामिल होंगे। राजस्थान से केवल कौशिक का चयन हुआ है। कौशिक ने कहा कि वे अपने जिले और राजस्थान का नाम वैश्विक मंच पर रोशन करेंगे तथा वह पूरी मेहनत और समर्पण के साथ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................