विधायक राजेंद्र मीणा ने महुआ नगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों को 101 मकान के पट्टों का किया वितरण

महुआ, दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ नगर पालिका क्षेत्र क्षेत्र में रह रहे नागरिकों के द्वारा अपने मकान के पट्टे के लिए काफी समय से कर रहे इंतज़ार सोमवार को खत्म हुआ । विधायक राजेंद्र मीणा ने इस दौरान अंबेडकर भवन महवा में नगरपालिका महवा द्वारा आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पट्टे धारकों को 101 पट्टे वितरण किए गए।
इस दौरान विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि पिछले शासन में भ्रष्टाचार के चलते नगर पालिका द्वारा बिना कागजों के सैकड़ो पट्टे जारी कर दिए जिसके चलते सरकार द्वारा जांच करने पर अनेक फर्जी पट्टे धारकों के खिलाफ नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किए गए थे जिसके चलते आमजन को पट्टे के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अब आप सबके सहयोग से नगर पालिका द्वारा कागजों की पूर्ति करने वाले आमजन को आज पट्टा वितरण किए गए हैं जिससे लोगों को राहत मिली है इस अवसर पर मैं आप सबको आश्वासन देता हूं कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार मुक्त करने का आश्वासन देते हुए कहता हूं कि किसी भी नागरिक को आप पट्टे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा कागजातो की पूर्ति करने वाले प्रत्येक नागरिक को नगर पालिका द्वारा समय पर पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा ।
इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश मीणा, नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता रोहिताश मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान सहाय तिवारी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल, महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, खेमचंद किवाड़िया, वेदांश पटेल रामकिशोर टेकड़ा, विजेंद्र मीणा कालू प्रजापत, देव प्रकाश मानिक, कमलेश दुसाद, फज्जू मेंबर, सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।






