महुवा पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय घी तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ चार गिरफ्तार

महुवा (दौसा)अवधेश अवस्थी
महुवा थाना पुलिस ने घी तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 1 करोड़ रुपये से अधिक के देशी घी की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ड्राइवर, ट्रांसपोर्ट एजेंसी मालिक और उसके साथी शामिल हैं। पुलिस ने एक 12 चक्का टैंकर भी जब्त किया है जिसमें घी की तस्करी की जा रही थी।
कैसे हुआ घोटाला
दाऊजी मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड, टिकरी मोड महुवा से महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित सनफ्रेश एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को 21,850 किलो देशी घी भेजा गया था। ट्रांसपोर्ट का जिम्मा उज्जैन की योगेन्द्र देव पांडे ट्रैवलिंग एजेंसी को सौंपा गया। 11 मई की रात 9:15 बजे टैंकर रवाना हुआ, जिसे संजय नामक ड्राइवर चला रहा था।
कुछ दिनों बाद कंपनी ने जब संपर्क किया तो ड्राइवर ने घी से लदा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने की झूठी कहानी सुनाई और बताया कि सारा घी बह गया है। इस मामले की न तो किसी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई, न ही किसी दुर्घटना की जानकारी दी गई। इस मामले को लेकर फैक्ट्री के मैनेजर ने महुवा थाने में पुलिस में मामला दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने
पुलिस की पैनी जांच शुरू कर दी
महुवा थाना प्रभारी राजेन्द्र मीना के निर्देशन में बनी विशेष टीम ने राजस्थान और मध्यप्रदेश के करीब 800 किलोमीटर क्षेत्र में फैले संदिग्ध रूटों की जांच की। भरतपुर, धौलपुर, मुरैना, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर सहित कई जिलों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साइबर सेल की मदद से 100 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की CDR रिपोर्ट का विश्लेषण किया गया।
आखिरकार साइबर और तकनीकी सर्विलांस से संदिग्धों की मूवमेंट की पुष्टि हुई और पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों की निशानदेही पर धौलपुर की ओम शंकर मिल्क फैक्ट्री से 18 टन (18,000 किलो) देशी घी जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पकड़े गए तस्कर
संजय मालवीय पुत्र घीसा मालवीय उर्फ सुभाष, निवासी खजूरी थाना कानड़ा जिला आगर, हाल निर्माण नगर, इटावा। योगेन्द्र देव पांडे पुत्र ओमशरण पांडे, निवासी छाया नगर, उज्जैन। रोहित प्रजापत पुत्र कैलाश, निवासी कलसाडा खुर्द, थाना शादलपुर, जिला धार। पवन बघेल पुत्र रामप्रकाश, निवासी बामोर कलां, थाना बामोर, जिला मुरैना।
बड़ी कामयाबी, गहराई से साजिश
पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी वर्षों से घी तस्करी के धंधे में लिप्त थे और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क का दुरुपयोग कर माल को रास्ते में ही बेच देते थे। महाराष्ट्र पहुंचने से पहले ही देशी घी को धौलपुर के ओम शंकर मिल्क फैक्ट्री में बेचने की तैयारी थी। यह गिरोह पूरे प्रदेश में फैला था और कई बार ड्राइवर और एजेंसियों की मिलीभगत से कंपनियों को चूना लगाते थे।
पुलिस टीम को बधाई
थानाधिकारी राजेन्द्र मीना के नेतृत्व में एएसआई सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार, भागीरथ, राजेश कुमार, महेश, सोनवीर व लख्मी की टीम ने सूझबूझ से न सिर्फ तस्करी को रोका बल्कि बड़े स्तर पर माल की बरामदगी भी करवाई।






