नांगल सुमेर सिंह में विधायक कोष से 78 लाख की लागत से विद्यालय में कमरों ,सड़क निर्माण के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

Apr 29, 2025 - 01:35
 0
नांगल सुमेर सिंह में विधायक कोष से 78 लाख की लागत से विद्यालय में कमरों ,सड़क निर्माण  के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नांगल सुमेरसिंह में सोमवार को विधायक राजेंद्र मीणा के स्वागत में विशाल कलश यात्रा निकल गई, इस दौरान विधायक राजेंद्र मीणा ने नांगल सुमेर सिंह  विद्यालय में कक्षा कक्ष बरामदा, विद्यालय में सीसी इंटरलॉकिंग, विधायक कोष से नवनिर्मित सड़क निर्माण (लागत 78 लाख रुपए) के विकास कार्यों का आम जनता के कर कमलों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। साथ ही मैने 35 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की।

इस अवसर पर विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी किसी प्रकार से नहीं आने दी जाएगी शिक्षा चिकित्सा और स्वास्थ्य मेरी पहली प्राथमिकता है इनके लिए महुआ विधानसभा क्षेत्र में विशेष कार्य किया जा रहे हैं मात्र डेढ़ साल के कार्यकाल में भाजपा की राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हमारे क्षेत्र को इतने विकास कार्य दिए गए हैं जितनी हमें आशा नहीं थी। 

इसके साथ ही हमारे महुआ विधानसभा क्षेत्र में आयुर्वैदिक महाविद्यालय सहित अनेक सौगात राजस्थान सरकार द्वारा दी गई हैं आगे भी आप सबकी सहमत किस सभी गांवो की पंच पटेलो से सलाह करके क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे । इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विधायक राजेंद्र मीणा का गर्म जोशी के साथ बैंड बाजा के साथ माला  पहनकर जेसीबी द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................