जिले में गौवंश को लेकर "निराश्रित गौवंश को आश्रय अभियान 2025" चलाया जाएगा

खैरथल-तिजारा (देवराज मीणा)
जिले के शहरी क्षेत्रों (नगर परिषद / नगर पालिका) में छोड़े जा रहे निराश्रित गौवंश के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका और घटनाओं को देखते हुए जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दुर्घटनाओं की रोकथाम और निराश्रित पशुओं को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से "निराश्रित गौवंश को आश्रय अभियान 2025" शुरू किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान का संचालन नगर पालिका मुंडावर, किशनगढ़ बास, टपूकड़ा, कोटकासिम तथा नगर परिषद तिजारा व खैरथल में 1 मई से 9 मई तक किया जाएगा।
इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर ने संयोजक, सहसंयोजक और सदस्यों की नियुक्ति की है। अभियान को नगर परिषद और नगर पालिका स्तर पर प्रभावी ढंग से संचालित कर नगरों में घूम रहे निराश्रित गौवंश को चिन्हित कर निकटवर्ती गौशालाओं में सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकना, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और निराश्रित पशुओं को बेहतर देखभाल उपलब्ध कराना है। जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे अभियान में सहयोग करें और सड़कों पर निराश्रित गौवंश को छोड़ने से परहेज करें।






